UP News: कासगंज में युवक की मौत से हड़कंप, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

डीएन संवाददाता

कासगंज जिले के अमांपुर थाने में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्म-हत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


कासगंजः उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कथित रूप से पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमांपुर थाना क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर निवासी गौरव (24) की बुधवार को मौत हो गई। वह पिछले छह दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। गौरव की मृत्यु की मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई। भारी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवानों की संख्या पहुंचने लगी। परिजनों ने देवरी ग्राम प्रधान श्याम सिंह सुमन सहित पांच लोगों के अलावा पुलिस पर उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ेंः देश के राजनीतिक दलों को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना पर लगाई रोक

बता दें, अमांपुर थाना क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर निवासी रघुराज के 24 वर्षीय बेटे गौरव को गांव की लड़की भगाने के आरोप में लड़की के पिता वीरपाल अपने रिश्ते के साढू श्याम सिंह सुमन जोकि देवरी गांव का प्रधान है, वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन फरवरी को घर से उठा कर ले गए। उसके साथ मारपीट कर थाने में बंद करा दिया। बताया जा रहा है कि सात दिनों तक पुलिस ने गौरव को हवालात में रखा।

नौ फरवरी को मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर गौरव ने शौचालय में जाकर मफलर से फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ के लिए रेफर किया। उसका उपचार छह दिनों से अलीगढ़ मेडिकल कालेज में चल रहा था। लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने  मामले में लड़की के पिता और श्याम सिंह सुमन को नामजद करते हुए अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ेंः बढ़ेगा आंदोलन या बनेगी बात? फैसला होगा आज, किसानों और सरकार की बैठक पर जानें ये अपडेट 

एसपी ने लिया ये एक्शन

एसपी अर्पणा रजत कौशिक ने इंस्पेक्टर यतेंद्र प्रताप और आईओ गयाप्रसाद को निलंबित कर दिया। मृतक की छोटी बहन राधा और मां उर्मिला बेटे के गुनाहगारों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रही है। वह चीखचीख कर हत्या का आरोप पुलिस और प्रधान के सहयोगियों पर लगा रही है। उधर सुरक्षा को लेकरगांव से अमांपुर  मथुरा अलीगढ़, हाथरस, एटा का भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आईजी सुलभ ,माथुर ब पुलिस अधीक्षक अर्पणl रजत कौशिक पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। गौरव के शव का रात्रि में अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

भीम आर्मी ने की ये मांग 

भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अभिषेक जाटव अपने साथियों के साथ गौरव के गांव पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर सीधा मर्डर का आरोप लगाकर शासन-प्रशासन से 50 लाख रुपये नकद, दस बीघा जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है।










संबंधित समाचार