यूपी एसटीएफ ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 4 टाइम बम के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक युवक को चार टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2024, 3:34 PM IST
google-preferred

मेरठ: यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। एसटीएफ ने मुज्जफरनगर से एक युवक को चार टाइम बमों के साथ गिरफ्तार किया। बॉटल की मदद से आईईडी बनाकर इन बमों को तैयार किया गया था। बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ ने एक खास जानकारी के आधार पर छापेमारी कर आरोपी युवक को काली नदी का पुल, चरथावल रोड थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर से  गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद पुत्र जरीफ अहमद निवासी मिमलाना रोड रामलीला टीला, थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है। वह मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला है। उसके तार नेपाल से जुड़े बताये जा रहे हैं। वह नेपाल आता-जाता रहता है।

यह भी पढ़ें: केरल के बाद हरियाणा के सोनीपत में ब्लास्ट, घर में छिपा रखा था विस्फोटक, रोहतक बम स्क्वायड टीम पहुंची मोके पर, एक गिरफ्तार 

शुरूआती जानकारी में पता चला है कि आरोपी युवक के बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ को बम को डिफ़्यूज़ करने के लिए मेरठ से बम स्क्वायड को बुलाना पड़ा।

गिरफ्तार आरोपी जावेद ने एसटीएफ को बताया है कि ये टाइम बम एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। महिला फिलहाल फरार है।

बम डिफ़्यूज़ करने पहुंची टीम

पुलिस के मुताबिक़ दोनों आरोपी मुज़फ़्फ़रनगर दंगों में भी शामिल थे और इसी तरह के बम का इस्तेमाल उस वक्त भी किया गया था।

आरोपी ने किया ये खुलासा

एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताय कि उसकी मां का नाम नीतू है, जो नेपाल में लाजीम पार्ट, खरसानी ताल, काठमाण्डू की रहने वाली है। उसके पिता नेपाल घूमने गये थे। वहीं पर इमराना और उसकी जान-पहचान हुई। दोनों ने वहीं शादी कर ली। उसके 02 भाई व 01 बहन है, जिनका जन्म नेपाल में ही हुआ था। उसकी बहन की शादी नेपाल में ही हुई है तथा उसका भाई अमेरिका के न्यूयार्क में रहकर एमसीआर शॉंपिंग स्टोर पर काम करता है। उसकी नर्सरी से कक्षा 7 तक की पढाई नेपाल में ही हुई इसके बाद वहं अपने दादा के यहां मुजफ्फरनगर आ गया।