Jammu & Kashmir: कठुआ के सीमावर्ती इलाके में मिले विस्फोटक, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो विस्फोटकों का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 2:36 PM IST
google-preferred

कठुआ: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो विस्फोटकों का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग दो किलोमीटर दूर शेरपुर इलाके में एक पॉलीथीन बैग में पैक कर रखी गई कुछ संदिग्ध सामग्री के बारे में सूचित किया।

यह भी पढ़ें: आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, संपत्ति की कुर्क

सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 30 January 2024, 2:36 PM IST

Advertisement
Advertisement