DN Exclusive: पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले जानिये कैसा प्रत्याशी चुनेंगे महराजगंज वार्ड नंबर 8 के कुईया महेशपुर के लोग
डाइनामाइट न्यूज उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है। आज की इस सिरीज में जानिये जिला पंचायत सदस्य के पद को लेकर महराजगंज जिले के वार्ड नंबर 8 के कुईया महेशपुर गांव के वोटरों के मन की बात
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका और गांव की सरकार बनाने के लिये होने वाले मतदान से पहले तमाम तरह की चुनावी गतिविधियां और प्रचार अभियान जोरों पर हैं। हर तरह की सामाजिक और राजनैतिक हलचल पर पैनी नजर रखने वाला डाइनामाइट न्यूज़ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
पंचायत चुनाव में मतदान से ठीक पहले 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' के जरिये जनता और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने के हमारे इस प्रयास का मकसद मतदाताओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझने के साथ उम्मीदवारों के अंदर की उस ताकत, क्षमता और संभावना को तलाशना है, जिसके दम पर वे चुनावी ताल ठोकने उतरे है। यह जनता और उसके भावी जनप्रतिनिधि का सीधा संवाद भी, ताकि दोनों एक-दूसरे से रूबरू हो सकें।
'डाइनामाइट न्यूज संवाद' की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के सिसवा ब्लॉक के वार्ड नंबर 8 के कुईया महेशपुर गांव की जनता का मूड़ और यहां के जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों को लेकर उनकी अपेक्षाओं के बारे में
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: गांव की सरकार के लिये चुनावी महासमर की आज निर्णायक रात, अंतिम दांव आजमाने में जुटे प्रत्याशी
सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य
जनता का मूड़ और प्रत्याशियों से उनकी अपेक्षाओं को जानने से पहले आइये डालते हैं एक नजर के ग्राम सभा कुईया महेशपुर गांव के मौजूदा सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर।
16 गांव, 11 प्रत्याशी और 48600
वार्ड नंबर 8 में 16 गांव है। यहां के वोटरों की संख्या लगभग 48600 है और कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
ये 16 गाँव हैं शामिल
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने वालों की बढ़ रही तादाद, नामांकन पत्र खरीदारों का भारी जमावड़ा
पनेवा पनेई, कसमरिया, पिपरा कल्याण, अरनहवा, नदुआ, रेहाव, बसन्तपुर, बरवा राजा, परसाराजा, दरहटा, चैनपुर, गौनरिया राजा, कुईया महेशपुर, नाथनगर, कम्हरिया, कसमरिया
टॉप 5 प्रताशियो के नाम
नरेंद्र भारती, निर्दल
धर्मवीर पटेल, बीजेपी से
रामनिवास यादव सपा से
दुर्गा यादव
नारद जायसवाल निर्दल
पढ़ा-लिखा, युवा और विकास के लिये समर्पित प्रत्याशी को वोट
ग्राम सभा कुईया महेशपुर गांव के मतदाताओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाद में कहा कि वे उस प्रत्याशी को वोट देंगे, जो गांव व क्षेत्र के विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ायेगा। ग्रमीणों की मूलभूत समस्याओं मसलन बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा आदि को तवज्जो देने वाले प्रत्याशी को वरीयता दी जायेगी। चुनाव मैदान में उतरे 11 प्रत्याशियों में से कई प्रत्याशी अच्छे-खासे पढ़े-लिखे हैं। इनमें से कई युवा भी है। इसलिये इस बार विकास के प्रति समर्पित और पढ़ा-लिखा प्रत्याशी युवा प्रत्याशी ही चुना जायेगा।