महराजगंज: देवस्थान पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन हलकान
जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव में आज सायर बाबा की जमीन पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसको लेकर गांव के दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। अतिक्रमण से गुस्साए ग्रामीणों ने घुघली थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।
घुघली (महराजगंज): जिले के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव में आज सायर बाबा की जमीन पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसको लेकर गांव के दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ गया। अतिक्रमण से गुस्साए ग्रामीणों ने घुघली थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।
रविवार को महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के मटकोपा गांव में स्थित सायर बाबा की जमीन पर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया। जिसको लेकर गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव हो गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दुकानों में चोरी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर प्रदर्शन, एनएच-730 को किया जाम
अतिक्रमण से आक्रोशित लोगों ने गांव के महिलाओं और पुरुषों ने थाने पहुंचकर सायर बाबा की जमीन पर से कब्जा हटाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के भी हांथ पांव फूल गए। ग्रामीणों ने घुघुली थाने में तहरीर देकर अवैध कब्जे को हटवाने व न्याय की मांग की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अलग रह रही पत्नी का घरेलू विवाद में पति ने गला घोंटा, फरार
इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों की बातें सुनी और मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह समझौता कराकर किसी तरह मामले को शांत करा दिया है।