महराजगंज: हाइवे किनारे के जनप्रतिनिधि से एक कोतवाल बुरी तरह परेशान, तबादला करा पिंड छुड़ाना चाहते हैं नेता से

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सत्तारुढ़ नेताओं की अजब लीला है। थानेदारों को जमकर परेशान करो, इतना करो कि थानेदार अपना तबादला दूसरी जगह कराने को मजबूर हो जाये। हाइवे किनारे के एक थानेदार इन दिनों एक नेता से जबरदस्त परेशान हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

पुलिस  अधीक्षक कार्यालय, महराजगंज (फाइल फोटो)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महराजगंज (फाइल फोटो)


महराजगंज: हाइवे किनारे के एक थानेदार और एक नेताजी की इन दिनों महकमे में जबरदस्त चर्चा है। वजह नेताजी नेतागिरी के साथ-साथ थाने की कमान भी अपने हाथ रखना चाहते हैं। नेताजी चाहते हैं कि थानेदार हर काम उनके हिसाब करे, जी हां.. उनके हिसाब से। मुकदमा लिखने से लेकर जेल भेजने तक। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

अब यह भला कहां संभव है.. लेकिन नेताजी ठहरे.. नेताजी।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

पैरवी से परेशान ये थानेदार.. बड़े साहब के पास कई बार अपनी फरियाद सुना चुके और निवेदन कर चुके कि उनका तबादला गैर थाने पर कर दिया जाये ताकि नेताजी से पिंड छूट जाये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

इन्हीं नेताजी ने कुछ समय पहले एसपी से कह एक थाने पर मनचाही पोस्टिंग करा डाली लेकिन पन्द्रह दिन बाद ही न जाने क्या हुआ नेताजी इस थानेदार से नाराज हो गये और एसपी से इसे हटाने को कहा लेकिन एसपी भी अड़ गये कि वे इस हिसाब से कोई काम नहीं करेंगे, नतीजा महीनों बाद रुटीन तरीके से इस थानेदार का तबादला हुआ।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

एसपी के रुख को देखते हुए नेताओं ने नया फार्मूला खोज निकाला है.. थानेदार को इतना परेशान करो कि खुद ही भाग जायें, ऐसे में सवाल यह है कि तबादला तो हो जायेगा लेकिन आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा? कैसे कानून-व्यव्स्था चलेगी? ये बड़ा सवाल है।










संबंधित समाचार