Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, कई लोगों के मरने और घायल होने की खबरें, जानिए कैसे बिगड़ी स्थिति

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज के महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाकुंभ  में भगदड़
महाकुंभ में भगदड़


प्रयागराज: महाकुंभ में आज बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार  भगदड़ में कई लोगों के मौत की खबर सामने आयी है। भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। फिलहाल अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। पीएम मोदी ने हादसे की जानकारी सीएम योगी से ली है। 

हालांकि डाइनामाइट न्यूज मौत की खबर की पुष्टि नहीं करता है। 

बताया जा रहा है कि स्नान घाट के पास भीड़ में बेचैनी के चलते कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं। इसके बात मची अफवाह के बाद लोग एक दूसरे को कुचलते हुए भागने लगे। 

जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम नोज घाट पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया।  40 से अधिक एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को केंद्रीय अस्पताल लाया गया। 200 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है।

परिजनों की चीख पुकार से संगम से लेकर महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक कोहराम मचा रहा। एंबुलेंस के सायरन पूरी रात गूंजते रहे। बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।

मौके पर भारी पैमाने पर फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्नान जारी है। घटना से आक्रोशित अखाड़ों ने अमृत स्नान का बहिष्कार कर दिया है।

बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात करीब 2 बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की बात कही जा रही है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई बार ऐसे इंतज़ामों को लेकर चेताया था, लेकिन बहरी भाजपा सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: रिश्वतखोर बाबू पर एंटी करप्शन टीम का शिकंजा, रंगे हाथों घूस लेते दबोचा

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि संगम घाट पर भगदड़ में हुई मौतों की ख़बर बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और अव्यवस्थाओं का परिणाम है। 

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी चूक माफी के काबिल नहीं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो

खबर अपडेट हो रही है....










संबंधित समाचार