

प्रयागराज के महाकुंभ में मंगलवार रात को हुए हादसे के बाद पूरा देश सन्न है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन पवित्र स्नान के लिए देश विदेश से कई श्रद्धालु पहुंचे थे। मंगलवार रात को संगम पर मची अचानक भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। हादसे में मरने वालों में यूपी, बिहार, असम, गुजरात और कर्नाटक के श्रद्धालु भी शामिल थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस भगदड़ में कर्नाटक से 4, गुजरात से 1,असम से 1, बिहार से 7 श्रद्धालुओं ने जान गवाईं।
हालांकि अभी भी कई लोग लापता है। कई लोगों को परिजन अपनों को तलाश रहे हैं। कई लोग अभी भी अस्पताल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
राज्य सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।