Uttar Pradesh: जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे

रविवार को एक जादूगर ने आंखों पर पट्टी बांध कर ऐसा अनोखा काम किया है, जिसे देख सबकी आंखे खुली रह गई। इस जादूगर ने जो किया है वो आज से पहले शायद किसी ने नहीं किया होगा और ना ही किसी ने ऐसा कुछ देखा होगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 7 October 2019, 12:42 PM IST
google-preferred

महराजगंजः रविवार को सिसवा कस्बे में जादूगर शहंशाह ने आंख पर पट्टी बांधकर व हेलमेट लगाकर बाइक चलाया। इसके जरिए उसने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ें: इस साल खास अंदाज में रोशन होगी रामनगरी, बनेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

आंख पर पट्टा बांधे बाईक चलाता जादूगर

शहंशाह ने रविवार की दोपहर आंख पर 10 पट्टी बांधने के बाद नकाब और साथ में हेलमेट लगाकर सिसवा नगर के भीड़ भाड़ भरी सड़क पर बाइक चलाकर रोड शो किया। जिससे लोग इस कला को देखकर गदगद हो उठे। जादूगर शहंशाह को पूर्व चेयर मैन अशोक जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रोड शो को रवाना किया था। जादूगर शहंशाह को नगर के लोगों ने इस कला को देखते हुए फूलों और मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार
 

जादूगर ने ये कारनामा दिखाकर ये बताया है कि जब वो आंखें बंद करके सुरक्षित तरीके से गाड़ी चला सकता है तो लोग आंखें खोल कर सही तरीके से गाड़ी क्यों नहीं चला सकते। जादूगर शहंशाह ने आंख बंद होने के बावजूद भी सुरक्षित ड्राइविंग किया ओर ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया। लोगों को सन्देश देते हुए उसने कहा कि जाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, नशा और फोन का इस्तेमाल ना करे।

Published : 
  • 7 October 2019, 12:42 PM IST