लखनऊ: IAS अधिकारी राजीव रौतेला को यूपी सरकार ने किया कार्यमुक्त

डीएन संवाददाता

यूपी लोकसभा उपचुनाव के बाद गोरखपुर से हटाकर देवीपाटन के नये मंडलायुक्त बनाये गये आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को योगी सरकार ने यूपी से कार्यमुक्त कर दिया है। पूरी खबर..

राजीव रौतेला (फाइल फोटो)
राजीव रौतेला (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी लोकसभा उपचुनाव के बाद गोरखपुर से हटाकर देवीपाटन के नये मंडलायुक्त बनाये गये आईएएस अधिकारी राजीव रौतेला को योगी सरकार ने यूपी से कार्यमुक्त कर दिया है। राजीव रौतेला को उत्‍तराखंड कैडर में वापस भेजा गया है। 

गोरखपुर उपचुनाव के बाद राजीव रौतेला को पदोन्‍नति देने को लेकर विवाद चल रहा था। विपक्षी दलों ने उनके प्रमोशन पर सवाल भी खड़े किये गये। 

जिसके बाद राजीव रौतेला ने हाईकोर्ट इलाहाबाद में इस बाबत याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट ने मंगलवार को उनकी याचिका खारिज कर दी और उन्हें वापस उत्तराखंड जाने के लिए यूपी सरकार को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया। हाइकोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार ने रौतेला को आज कार्यमुक्त कर दिया।
 










संबंधित समाचार