नीली बत्ती के मोह में फंसे गोरखपुर के डीएम साहब का जरा ये तर्क तो सुनिये..
<<नैतिकता बनाम नियम>>
भले ही देश के पीएम मोदी और सीएम योगी वीआइपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने का मन बना चुके हैं लेकिन गोरखपुर के जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारी ऐसे हैं जो नीली बत्ती का मोह नहीं छोड़ पा रहे है। नियमों की आड़ में ये लाट साहब बनने का मोह त्याग ही नही पा रहे हैं।