यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 June 2017, 12:32 PM IST
google-preferred

लखनऊ: काफी समय से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो गए। यूपी बोर्ड से परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी ने 95.83 प्रतिशत के साथ टाप किया है और हरदोई के क्षितिज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत छात्र पास हुए वहीं इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने टाप किया है।

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद आया सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

upresults.nic.in ओपेन करें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की हाईस्कूल रिजल्ट 2017 की लिंक या इंटरमीडिएड रिजल्ट 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां रिजल्ट का जो पेज खुलेगा उस पर रोल नंबर व नाम लिखें।
इसके बाद सब्मिट बटन क्लिक करें।
रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीन शॉट ले सकते हैं।

Published :