New Medical Colleges in UP: जानिये यूपी के किन 9 जिलों को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, क्या आई लागत और अब अस्पतालों में कितने होंगे बेड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से यूपी को 9 मेडिकल कॉलेजों का बड़ा तोहफा मिला है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इन मेडिकल कॉलेज के बाद राज्य के अस्पतालों में कितने बेड बढ़े और इन पर क्या आई लागत
सिद्धार्थनगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये तेज होती सियासी तपिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबसे थोड़ी देर पहले यूपी के सिद्धार्थनगर से राज्य के लिये 9 मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। यूपी सरकार का दावा है कि इन मेडिकल कॉलेजों का संचालन राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के वरदान साबित होगा। इसे यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था की बड़ी शुरूआत के रूप में भी देखा जा रहा है।
पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से यूपी के जनता के लिये इन 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण कर किया। पीएम मोदी इस समय वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवे समेत कई नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। पीएम मोदी सिद्धार्थनगर के बाद वाराणसी जाएंगे।
डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये उत्तर प्रदेश में इन 9 नये मेडिकल कॉलेजों के अस्तित्व में आने के बाद राज्य के अस्पतालों में बेड की क्षमता में कितनी बढ़ोत्तरी होगी और इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर आखिर क्या आई लागत।
अस्पतालों में बढ़ेंगे 3000 से अधिक बेड
यूपी सरकार का दावा है कि राज्य में 9 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के लिये मील का पत्थर है। यूपी सरकार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 9 मेडिकल कॉलेजों के संचालन के बाद राज्य के अस्पतालों में 3000 से अधिक बेड बढ़ जायेंगे, जिससे जनता को बेड के अभाव में नहीं भटकना पड़ेगा। 9 मेडिकल कॉलेजों के साथ यूपी को एमबीबीएस की 900 सीटों की सौगात मिलने जा रही है।
इतने लोगों को मिलेगा नया रोजगार
सरकार का दावा है कि इन मेडिकल कॉलेजों के बनने से राज्य में 5 हज़ार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अप्रत्यक्ष रोजगार के असर उपलब्ध होंगे।
2,329 करोड़ की लागत
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: PM Modi का सिद्धार्थनगर दौरा स्थगित, अभी नहीं होगा यूपी के 9 मेडिकल कालेजों का लोकार्पण, जानिये वजह
यूपी सरकार के मुताबिक इन 9 नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के निर्माण पर 2,329 करोड़ की लागत आई है। कहा जा रहा है कि ये मेडिकल काॉलेज बेहद अत्याधुनिक हैं, जिनमें जनता को कई सेवाएं एक साथ मिल सकेंगी और इलाज व टेस्टिंग के लिये लोगों को इध-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
इन जिलों को मिला तोहफा
यूपी के जिन 9 जनपदों को आज मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है, उनमें सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर और जौनपुर शामिल हैं।