Justice Rajesh Bindal: जस्टिस राजेश बिंदल ने संभाला इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण

डीएन ब्यूरो

जस्टिस राजेश बिंदल ने अबसे थोड़ी देर पहले राजभवन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली, जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल लिया। पूरी रिपोर्ट

चीफ जस्टिस की शपथ लेते जस्टिस राजेश बिंदल
चीफ जस्टिस की शपथ लेते जस्टिस राजेश बिंदल


लखनऊ: जस्टिस राजेश बिंदल ने अबसे थोड़ी देर पहले राजभवन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ ली, जिसके बाद उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल लिया है। 

राजभवन में आयोजिक एक कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जस्टिस राजेश बिंदल को मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

बता दें कि चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत सिंतबर माह में देश में एक साथ आठ हाईकोर्ट में नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति को मंजूरी दी, जिसमें जस्टिस राजेश विंदल को इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया। जस्टिस राजेश बिंदल ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली।  










संबंधित समाचार