Gayatri Prajapati: यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से खनन घोटाले और बेनामी संपत्तियों पर आज से पूछताछ, कोर्ट से 7 दिन की पुलिस रिमांड

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूछताछ के लिये सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गायत्री से यूपी के बहुचर्चित खनन घोटाले समेत बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ होगी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर मंजूर की 7 दिन की रिमांड
कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर मंजूर की 7 दिन की रिमांड


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित खनन घोटाले के रहस्यों से अब जल्द पर्दा उठ सकता है। खनन घोटाले के आरोपी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूछताछ के लिये लखनऊ स्थित पीएमएलए कोर्ट से 7 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। ईडी की अर्जी पर मिली इस रिमांड की अवधि में गायत्री प्रजापति से खनन घोटाले के अलावा उनकी बेनामी संपत्ति को लेकर भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज होगा एक और केस, जानिये पूरा मामला 

पीएमएलए कोर्ट ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की अर्जी पर गायत्री प्रजापति की जो सात दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर की है, उसकी अवधि आज गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति से पूछताछ के लिये पुलिस अपनी तैयारियां पहले ही पूरी कर चुकी हैं और बताया जाता है कि इसके लिये बकायदा क्वैशनर्स को भी अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस दौरान गायत्री से उनके मंत्री रहते समय अवैध खनन को मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया, पैसों के लेने देने, शासन की स्वीकृतियों आदि पर भी सवाल किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: UP: गायत्री प्रजापति के घर ईडी छापेमारी, दर्जनों बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज समेत लाखों पुराने नोट बरामद 

मौजूदा समय में लखनऊ जेल में बंद गायत्री से फतेहपुर में हुए अवैध खनन को लेकर बारीकी से पूछताछ की जायेगी। खनन घोटाले के अलावा गायत्री से उनकी बेनामी संपत्तियों को लेकर भी सवाल किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूद गायत्री और उनसे जुड़े लोगों की करोड़ों रूपये की संपत्ति मौजूद है। इन संपत्तियों पर पूछताछ के साथ ही ईडी इन्हें अटैच करने की भी तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पूर्व कैबिनट मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर ईडी का छापा, जानिये क्या है पूरा मामला 

गायत्री प्रजापति की मुश्किलें लगातार बढती जा रही है। पिछले दिनों से ईडी ने गायत्री के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से लाखों रूपयों के पुराने नोट भी मिले थे। इसके अलावा बेनामी संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज भी छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ लगे थे। अब जबकि गायत्री प्रजापति से आज से पूछताछ होने जा रही है तो साफ है कि पुलिस गायत्री से इन दस्तावेजों के बारे में भी सवाल जबाव कर पूरी जानकारी और साक्ष्य जुटायेगी, ताकि जल्द ही गायत्री को उसके किये की सजा दिलाई जा सके।
 










संबंधित समाचार