Covid-19 Vaccination in UP: जानिये यूपी में कोरोना टीकाकरण की पूरी योजना, कल से चलेगा सबसे बड़ा अभियान

डीएन ब्यूरो

देश में कल से कोरोना टीकाकरण का सबसे बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिये देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जानिये ताजा अपडेट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: वैश्वक महामारी कोरोना से निपटने के लिए कल से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलने वाला है। यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारियां सरकार द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी है। पीएम मोदी द्वारा शनिवार को देश में टीकाकरण का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके बाद यूपी समेत सभी राज्यों में कोरोना टीका लगने शुरू हो जायेगा।

उत्तर प्रदेश में कोरोना टीकाकरण को लेकर व्यापक तैयारियां आज अंतिम चरण में हैं। योजना के मुताबिक यूपी प्रमें पहले चरण में कुल नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। पहले दिन 31,700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में टीकाकरण के लिए बनाए गए कुल 1500 केंद्रों में से पहले दिन 317 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरूआत भी उत्तर प्रदेश से करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिला महिला अस्पताल और झांसी के एमएलबी मेडिकल कॉलेज में मौजूद लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे। 

कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर गुरुवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में स्टेट स्टियरिंग कमेटी फॉर इम्यूनाइजेशन की बैठक हुई, जिसमें वैक्सीन को लेकर पूरी योजना और रणनीति पर चर्चा की गयी। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के लिये कोरोना की 10,55,500 वैक्सीन प्रदेश में भेजी जा चुकी है। इससे तीन दिन के अंदर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। 

यूपी में बनाये गये टीकाकरण केंद्रों पर पहले दिन हर केंद्र पर सौ-सौ लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के नौ लाख स्वास्थ्य कर्मियों को तीन दिन में टीका लगाने की तैयारी की गई है। यहां हफ्ते में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। सरकार समेत चिकित्सक और विशेषज्ञों की टीम द्वारा पूरे अभियान पर नजर रखी जायेगी और इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी।
 










संबंधित समाचार