Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के इस गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिए क्या है वजह

लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान में एक गांव ऐसा भी है जहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 April 2024, 1:34 PM IST
google-preferred

Rajasthan: राजस्थान के बिगास गांव में ग्रामीणों ने अपनी मांग पूरी न होने के चलते वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। यहां वोटिंग शुरू होने के शुरुआती 3 घंटे में केवल 3 वोट ही पड़े हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला राजस्थान के बिगास गांव का है। जहां ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार कर दिया है। दौसा विधानसभा के बिगास मतदान केंद्र 158 पर सुबह से पोलिंग पार्टियां मतदाताओं का इंतजार कर रही हैं, लेकिन सवेरे से ही यहां सन्नाटा पसरा हुआ है।

चुनाव आयोग द्वारा 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर 2 घंटे में 10.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

ऐसे में सभी इस चुनाव में अच्छी वोटिंग परसेंटेज की उम्मीद करने लगे थे. लेकिन दौसा लोकसभा सीट का एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 10 बजे तक सिर्फ 3 ही वोट पड़े।

मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा

राजस्थान के बिगास गांव में सुबह 7 बजे से यहां सिर्फ 3 मतदाताओं ने आकर वोट दिया है। एक तरह दौसा के इस गांव में ग्रामीण नाराज है तो वहीं दूसरी ओर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गांव बापी मे वोट बारात निकालने की खबर आ रही है ताकि नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके।

हालांकि गांव में अभी भी लोग अपनी जिद्द पूरी करवाने पर अड़े हुए हैं।  

इसलिए बहिष्कार कर रहे ग्रामीण

बिगास गांव पहले हिंगोटिया पंचायत में आता था, लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत ठिकरिया में जोड़ने के चलते यहां के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करके बैठे हैं।  

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इन्हें वापस हिंगोटिया ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ दिया जाता, तब तक मतदान का बहिष्कार रहेगा।

प्रशासन और निर्वाचन विभाग अपने स्तर पर मतदान करने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं।