Lok Sabha Election: स्वाति मालीवाल मामले को लेकर गरमाई राजनीति, इन सियासी अटकलों ने पकड़ा जोर

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली की सियासत उफान पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली की सियासत उफान पर
दिल्ली की सियासत उफान पर


नई दिल्ली: देश में चुनावी प्रचार जोरशोर से चल रहा है।  इस  बीच दिल्ली में चुनाव के ऐन पहले देश की सियासत गरमा गई है। राजनीतिक पार्टियों को स्वाति मालीवाल का नया मुद्दा मिल गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कि दिल्ली में चुनाव 25 मई को है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर की गई मारपीट का मामला अब सियासी रूप से काफी गरमा गया है। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत देने के साथ मामला भी दर्ज करा दिया है। दूसरी ओर विभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस के पास स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत भेजी है।

दिल्ली में AAP की संसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में BJP का विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस मामले में BJP ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। इसके बीच, स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास सेAAP के सांसद संजय सिंह और दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह भी निकले हैं।

अब इस प्रकरण का बड़ा सियासी असर पड़ने की आशंका जताई जाने लगी है। उल्लेखनीय बात यह है कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली और पंजाब में खासा असर माना जाता है और इन दोनों राज्यों में अभी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं हुआ है। दिल्ली में आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है जिसके तहत आप चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस के खाते में तीन सीटें गई हैं। 










संबंधित समाचार