

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने कोहली की इस एक आदत के लिए तारीफ भी की है। पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्लीः इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कोहली ने 2015 में धोनी के बाद भारत के टेस्ट कप्तान और 2017 में एकदिवसीय कप्तान बनने का फैसला किया। कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वो धोनी को फॉलो नहीं कर रहे हैं और अपनी तरह की कप्तानी कर रहे हैं जो अच्छी बात है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर मंडराया कोरोना का कहर, खुद को किया कमरे में कैद
साथ ही उन्होंने कहा की कोहली हमेशा जीतने के लिए अग्रेसिव रहते हैं। मैच जीतने के लिए वो कुछ भी करने को लिए तैयार रहते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत का दामाद है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, पत्नी से कुछ इस तरह हुई थी मुलाकात..
हुसैन ने कहा कि, कोहली अपने फैसले पर विश्वास रखते हैं। साथ ही कहा की हर कोई धोनी की तरह कूल कैप्टन बनने के लिए ये सोचेगा की मुझे शांत रहना होगा, उनकी तरह फिनिशर बनना होगा, कूल रहना होगा। लेकिन सच्चाई यही है कि विराट ऐसा कभी नहीं बन सकते।