Kushinagar Murder: नशे की हालत देख पिता ने लगाई फटकार, बेटे ने बदले में कर दिया ये कांड

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जनपद के रामकोला के चंदरपुर गांव के पासी टोला में एक बेटे ने सोमवार को गला दबाकर पिता की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नशे की हालत में देख पिता ने फटकार लगाई तो नाराज कलयुगी बेटे ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया।

यह है पूरा मामला

गांव के 60 वर्षीय लक्ष्मण भारती लकवाग्रस्त थे। जैसे-तैसे मेहनत, मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार में 55 वर्षीय पत्नी तेतरी व दो बेटे 21 वर्षीय धर्मवीर व 20 वर्षीय सत्येंद्र हैं। धर्मवीर छह माह से रोजगार के सिलसिले में जयपुर में है। 

सत्येंद्र की मानसिक हालत ठीक नहीं है। गोरखपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार चलता है। वह नशे का आदी बन चुका है। नशा करने को लेकर पिता-पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था। 

घटना के दिन भी सुबह नौ बजे वह नशे की हालत में घर आया तो पिता उसे डांट, फटकार लगाई। इससे आक्रोशित सत्येंद्र आग बबूला हो गया। दरवाजे पर बैठे पिता कुछ समझ पाते कि गला दबा दिया, मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। जांच पड़ताल कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी की। प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पता चल सकेगा कि मृत्यु गला दबाने से हुई है या नहीं। आरोपी हिरासत में है। तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दूसरा बेटा घर के लिए रवाना

पिता की मृत्यु की खबर पाकर धर्मवीर जयपुर से घर के लिए चल दिए हैं। गांव के लोगों के अनुसार घर की माली हालत देख कर छह माह पूर्व ही वह रोजगार के लिए गांव के कुछ युवकों संग जयपुर गया था।