Share Market: रणबीर कपूर का प्राइम फोकस शेयर बना रॉकेट, ब्लॉक डील के बाद लगा अपर सर्किट! जानें दाम

मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी प्राइम फोकस के शेयरों में 5 सितंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 10 फीसदी चढ़कर 158.37 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, यह तेजी एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है, जिसमें लाखों शेयरों का लेनदेन हुआ।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 September 2025, 10:33 AM IST
google-preferred

New Delhi: 5 सितंबर को शेयर बाजार में प्राइम फोकस के शेयर अचानक चर्चा में आ गए। कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 158.37 रुपये प्रति शेयर के अपर सर्किट तक पहुंच गया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तेजी एक ब्लॉक डील के कारण देखने को मिली, जिसके तहत कंपनी के लगभग 47.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस सौदे में खरीदार और विक्रेता कौन थे।

रणबीर कपूर का निवेश और शेयरधारिता

इस साल जुलाई में फिल्म 'रामायण' का टीजर लॉन्च होने के बाद प्राइम फोकस ने निवेशकों का ध्यान खींचा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कंपनी में 15-20 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस सौदे के तहत रणबीर ने करीब 12.5 लाख शेयर खरीदे थे। प्राइम फोकस ने इससे पहले 46 करोड़ से ज्यादा शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी थी, जिसमें रणबीर सहित कई निवेशकों ने हिस्सा लिया।

Ranbir Kapoor's investment (Img: Google)

रणबीर कपूर का निवेश (Img: Google)

कंपनी की शुरुआत और विस्तार

प्राइम फोकस की नींव 1997 में नमित मल्होत्रा ने मुंबई के एक छोटे से गैराज से रखी थी। आज यह कंपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाती है। प्राइम फोकस डिजिटल मीडिया, एनिमेशन, वीएफएक्स (VFX) और पोस्ट-प्रोडक्शन से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।

Share Market: जीएसटी काउंसिल बैठक से पहले शेयर बाजार में तेजी, क्या निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा?

एनएसई पर उपलब्ध शेयरधारिता पैटर्न के मुताबिक, 30 जून 2025 तक नमित मल्होत्रा के पास कंपनी के 1.49 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में लगभग 4.81 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

कंपनी ने 2014 में इंटरनेशनल विजुअल इफेक्ट्स कंपनी डबल नेगेटिव (DNEG) का अधिग्रहण किया। इसके बाद प्राइम फोकस ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों पर काम किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। DNEG को क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट, डेनिस विलेन्यूव की ड्यून: पार्ट वन और ड्यून: पार्ट टू जैसी फिल्मों के लिए अकादमी अवॉर्ड्स मिले। अब तक कंपनी को कुल 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि ब्लॉक डील के चलते प्राइम फोकस के शेयरों में आई तेजी से कंपनी की साख और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। रणबीर कपूर जैसे बड़े निवेशकों का जुड़ना कंपनी की ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाता है। हालांकि, आगे का प्रदर्शन बाजार की परिस्थितियों और कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स पर निर्भर करेगा।

Share Market: यूएस टैरिफ की सुनामी के सामने नहीं झुका रुपया, डॉलर के मुकाबले दिखाई मजबूती

Location :