

बिहार की राजधानी पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में एक चौंकाने वाला मेडिकल केस सामने आया है। एक मरीज की आंख के पास से दांत निकल आया। जांच के बाद डॉक्टरों ने इसे डेवलपमेंटल एनोमली बताया। यह बेहद दुर्लभ स्थिति है, जो मेडिकल साइंस के लिए भी चुनौतीपूर्ण है।
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Img: Google)
Patna: बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में इलाज के लिए पहुंचे एक मरीज की आंख के पास से दांत निकल आया। यह मामला न सिर्फ मरीज के लिए चिंता का कारण बना बल्कि डॉक्टरों के लिए भी किसी पहेली से कम नहीं था।
मरीज लगातार आंख में दर्द और सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। सामान्य जांच के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को बेहतर समझने के लिए CBCT (Cone Beam Computed Tomography) स्कैन कराया। स्कैन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए क्योंकि इसमें साफ दिखा कि मरीज की आंख के पास से वास्तव में दांत विकसित हो गया है।
कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी (Img: Google)
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि यह डेवलपमेंटल एनोमली (Developmental Anomaly) का उदाहरण है। इसका मतलब है कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तभी दांत बनने की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है।
Bihar News: इंस्टाग्राम विवाद से भड़की हिंसा, चाकूबाजी में छात्र की मौत, सात लोग घायल
आम तौर पर दांत केवल मुंह के भीतर ही विकसित होते हैं। लेकिन आंख या शरीर के अन्य हिस्सों में दांत का बनना बहुत ही असामान्य है। भारत में इस तरह का मामला बेहद कम देखने को मिला है। आमतौर पर ऐसी स्थितियां बचपन या किशोरावस्था में सामने आती हैं। कई बार यह देर से भी पता चलती है, जैसा कि इस केस में हुआ।
Bihar News: नालंदा में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव, जानिये पूरा मामला?
बिहार का यह मामला दिखाता है कि इंसानी शरीर रहस्यों से भरा हुआ है। आंख में दांत निकलना भले ही असंभव सा लगे, लेकिन यह मेडिकल साइंस की जटिलता और विविधता को दर्शाता है। डॉक्टरों ने न केवल इस अनोखी समस्या से मरीज को राहत दिलाई, बल्कि यह भी साबित किया कि मानव शरीर किस तरह से अप्रत्याशित परिस्थितियों को जन्म दे सकता है।