Gorakhpur: खजनी पुलिस ने 15 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में खजनी पुलिस ने 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


गोरखपुर: जनपद में खजनी पुलिस (Khajani Police) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी गोरखपुर ने अपराधी पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी कर खजनी नन्दापर तिराहे से अपराधी को दबोच लिया। पुलिस की सक्रियता व सटीक मुखबिरी पर वांछित इनामिया को पकड़ने में खजनी पुलिस को सफलता मिली है ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मामले में साल 2019 में पंजीकृत मुकदमा संख्या 212 /2019 धारा 302, 201 में चार्ज सीट दाखिल किया जा चुका था। आरोपी शनि उर्फ झिनकू उर्फ वशिष्ट मुनि पुत्र किशोर सिंह निवासी मल्हानपार थाना बांसगांव हत्या के मामले में फरार चल रहा था। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: विवाहिता ने पति और ससुर पर किस तरह के गंभीर आरोप लगाये?

कई सालों से चल रहा था फरार
आज सूचना मिलने पर सीओ खजनी (Khajani CO) के मार्गदर्शन में एसओ सदानन्द उप निरीक्षक विवेक कुमार चतुर्वेदी नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजेंश कुमार व जितेंद यादव ने पुलिस बल के साथ खजनी क्षेत्र नन्दापार तिराहे के समीप घराबन्दी की और अपराधी को दबाच लिया। पकड़ा गया आरोपी विगत कई वर्षों से हत्या कर फरार चल रहा था। एसएसपी ने 10 जुलाई 2023 में आरोपी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। 

क्या था मामला 
दरअसल खजनी क्षेत्र खुटहना निवासी बीरेंद्र कुमार का शव खजनी क्षेत्र अकटहवा बाबा स्थान के समीप जमूरा नाला पर 2019 में पाया गया था। बीरेंद्र की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। शनि उर्फ झिनक और बीरेंद्र बेलदार में दोस्ती थी। बीरेंद्र का मृतक के घर आना जाना था। आरोप है कि मृतक आरोपी के साथ निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। दूसरे दिन बीरेंद्र की लाश मिली थी। इस मामले में आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका था। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हत्या के प्रयास के आरोप में 3 महिलाएं गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार