Kerala Mumps: तेजी से फैल रही है केरला में ये खतरनाक बीमारी, जाने कैसे करें बचाव

डीएन ब्यूरो

केरल में एक खतरनाक बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। दो महीने में ही इस बीमारी से परेशान लगभग 11 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए।

तेजी से फैल रही है केरला में ये खतरनाक बीमारी
तेजी से फैल रही है केरला में ये खतरनाक बीमारी


नई दिल्ली:  केरल में मम्प्स की बीमारी काफी तेजी से फैल रही है। इसी कारण केरल में एक दिन में कम से कम इस बीमारी के 190 मरीज देखे जा चुके हैं। जिससे केरल के लोंगो में हड़कंप मच गया है। 


अब तक कितने मरीज़ 
केरल में फैली की मम्प्स की बीमारी के अभी तक लगभग 2505 मामले सामने आ चुके है। केरल के स्वास्थय मंत्रालय की ओर से अर्लट जारी कर दिया गया है। डाइनामाइट संवादाता के मुताबिक ये बीमारी लोंगो के इस्यून स्सिटम पर अपना प्रभाव डालती है। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक दो महीनों में इस बीमारी के अबतक कुल 11476 मामले सामने आएं हैं। 

 

मम्प्स के लक्षण
मम्प्स वायरस के लक्षण हैं ठंड लगना, सिरदर्द, भूख का कम हो जाना, बुखार और बीमार महसूस करना शामिल है, इसके बाद लार ग्रंथियों में सूजन आ जाती है। गर्दन और गालों में सूजन आ जाती है। इस वजह से गर्दन जकड़ जाती है और गर्दन को ठीक से हिला नहीं पाते। पैरोटिड ग्रंथियां, लार ग्रंथियां हैं जो आपके कान और जबड़े के बीच स्थित होती हैं। इस दौरान गाल में सबसे ज्यादा सूजन होती है।

यह भी पढ़ें: CAA: असम के छात्र संगठन ने सीएए के खिलाफ 'सत्याग्रह' का आह्वान किया

कैसे करें बचाव
मम्स के लक्षण दिखते ही सबसे पहले अपने डॉक्टर को दिखाएं। इसके अलावा आप घर में कुछ उपचारों को फॉलो कर सकते हैं। जैसे की ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें, नमक और गर्म पानी का गार्गल करें, धीमे-धीमे और चबा-चबा बहुत आराम से खाना खाएं, एसिडिक फूड्स के सेवन से बचें, गले की खराश को शांत करने के लिए बर्फ का टुकड़ा चूसें, सूजी हुई ग्रंथियों पर बर्फ या हीट पैक रखें।










संबंधित समाचार