CAA: असम के छात्र संगठन ने सीएए के खिलाफ 'सत्याग्रह' का आह्वान किया
केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किये जाने के विरोध में ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन’ (आसू) ने बुधवार को राज्यभर में 'सत्याग्राह' का आह्वान किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुवाहाटी: केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किये जाने के विरोध में ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन’ (आसू) ने बुधवार को राज्यभर में 'सत्याग्राह' का आह्वान किया है।
पिछले दो दिन से राज्य में कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल और विभिन्न संगठनों ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें |
CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर, असम में इंटरनेट सेवाएं हुई बहाल
छात्र संगठन के एक नेता ने कहा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 'सत्याग्रह' करेगा।
छात्र संगठन ने मंगलवार शाम राज्य के कई हिस्सों में मशाल जुलूस भी निकाला था।
यह भी पढ़ें |
नागरिकता बिल पर बवाल, असम में सोमवार तक इंटरनेट सेवाएं बंद
वहीं, मंगलवार को उसका एक प्रतिनिधिमंडल उच्चतम न्यायालय में सीएए के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए नई दिल्ली गया था, वहीं असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने उच्चतम न्यायालय में सीएए पर रोक लगाने के लिए अंतरिम आवेदन दायर किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असम में विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई छात्र और गैर-राजनीतिक संगठन सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह कानून 1985 के असम समझौते के प्रावधान का उल्लंघन करता है।