कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने येदियुरप्‍पा ने विधानसौदा में साबित किया बहुमत

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले चुके बीएस येदियुरप्‍पा ने आज विधानसौदा में बहुमत हासिल कर लिया है। येदियुरप्पा ने कम संख्या बल वाली विधानसभा में एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश किया था। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

येदियुरप्‍पा ने विधानसभा में जीता बहुमत।
येदियुरप्‍पा ने विधानसभा में जीता बहुमत।


कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपनी तीन दिन पुरानी सरकार का बहुमत सोमवार को विधानमसौदा में हासिल कर लिया। येदियुरप्पा ने कम संख्या बल वाली विधानसभा में एक पंक्ति का प्रस्ताव पेश किया। जिसमें कहा गया कि सदन को उनके नेतृत्व वाली सरकार में भरोसा है।

यह भी पढ़ें: शाम को छह बजे शपथ ग्रहण करेंगे बीएस येद्दयुरप्‍पा, बनेंगे सीएम

विधान सौदा में येदियुरप्पा ने कहा कि वह प्रतिशोध की राजनीति में अटके रहेंगे और वह भूलने और माफ करने के सिद्धांत पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तंत्र पटरी से उतर चुका है और उनकी प्राथमिकता इसे वापस पटरी पर लाने की है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने दी कर्नाटक को याचिका वापस लेने की मंज़ूरी

भाजपा ने आज विश्वास मत आसानी से हासिल कर लिया है क्‍योंकि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार द्वारा 17 बागी विधायकों को रविवार को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 225 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की संख्या घट कर 208 रह गई।










संबंधित समाचार