शाम को छह बजे शपथ ग्रहण करेंगे बीएस येद्दयुरप्‍पा, बनेंगे सीएम

डीएन ब्यूरो

इस समय कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद अब भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस सिलसिले में भाजपा नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येद्दयुरप्‍पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया। साथ ही उन्होनें बताया कि वो शाम को छह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बीएस येद्दयुरप्‍पा
बीएस येद्दयुरप्‍पा


बेंगलुरू: शुक्रवार को भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्‍पा ने राज्यपाल से मुलाकात कर ये घोषणा की है कि वो आज शाम को ही छह बजे मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें: आजम खान सबसे बड़ी मुसीबत में, रमा देवी टिप्पणी मामले में लोकसभा से कड़ी सजा के संकेत

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में कर्नाटक के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले थे। जहां उन्होनें राजनीति में चल रही इस उथल-पुथल पर चर्चा की थी। जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 14 लाख के चक्कर में यूपी कैडर के आईपीएस की पत्नी पर मुकदमा

 

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के आर रमेश कुमार ने गुरुवार को ही दो बागी विधायकों रमेश जर्किहोली व महेश कुमाताहल्ली और एक निर्दलीय विधायक आर. शंकर को तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दे दिया। साथ ही ये कहा कि तीनों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया है। तीनों ही विधायक 2023 तक अयोग्य रहेंगे।










संबंधित समाचार