‘कंगना को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं’, BJP ने दी चेतावनी

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को किसान आंदोलन के बारे में कंगना रनौत की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है। भाजपा ने मंडी से मौजूदा सांसद से भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचने को कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 6:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: (New Delhi) बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) और मंडी (Mandi) से भाजपा (BJP) सांसद (MP) कंगना रनौत (kangana Ranaut) की किसाान आंदोलन (Farmer Protest) पर की गई टिप्पणी से बवाल मच गया है। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने मंडी की मौजूदा सांसद से भविष्य में इस तरह के बयान देने से बचने को कहा।

भाजपा ने नकारा कंगना का बयान

किसान आंदोलन पर रनौत की टिप्पणियों से असहमति जताते हुए भाजपा  ने कहा कि अभिनेता से नेता बनीं कंगना रनौत नीतिगत मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। भाजपा ने आगे कहा कि पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के साथ सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करने के लिए दृढ़ संकल्प है।

किसान आंदोलन को लेकर क्या कहा था?

दरअसल, रविवार को मंडी के मौजूदा सांसद ने कहा था कि अगर सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। मंडी के सांसद द्वारा एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में, उन्होंने आरोप लगाया कि अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान 'लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे।'

भाजपा ने एक बयान में कहा, 'किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से अपनी असहमति व्यक्त करती है।'

भाजपा ने जारी किया बयान

बयान में कहा गया है कि भाजपा की ओर से कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को भविष्य में इस तरह का कोई बयान न देने का निर्देश दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' और सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।'