Justice Sanjiv Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना ने देश के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

देश के नये मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस संजीव खन्ना ने शपथ ले ली है। वे देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 10:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जस्टिस संजीव खन्ना में देश के मुख्य़ न्यायधीश के रूप में शपथ ले ली है। वे देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने हैं। उन्होंने आज सोमवार को निवर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का स्थान लिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने ही अपनी सेवानिवृत्ति के बाद इस पद के लिये जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस संजीव खन्ना को मुख्य न्यायधीश के रूप मे शपथ दिलवाई। निवर्तमान सीजेआई धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ रविवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। जस्टिस संजीव खन्ना (Sanjiv Khanna) सीजेआई के रूप में छह महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे। उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा।

आपको बता दें कि बीती 12 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने CJI चंद्रचूड़ को एक लेटर भेजा था। केंद्र सरकार ने CJI चंद्रचूड़ से उनके उत्तराधिकारी का नाम देने की गुजारिश की थी। इसके बाद CJI चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार को दिये अपने जवाब में जस्टिस संजीव खन्ना का नाम सुझाया था। बाद में राष्ट्रपति के मुहर लगाने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना का नाम तय किया गया।