JK Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, रियासी में पलटी बस, 30 यात्री घायल

जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 30 लोग घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक मिनी बस के पलट जाने से 30 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जम्मू-कश्मीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकतर महिलाएं थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस पहाड़ी रास्ते से जा रही थी। नियंत्रण खोने से बस खाई में पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तारा मोड़ के पास हुई जब बस राजौरी जिले के मुगला से रियासी के पौनी जा रही थी।

जम्मू अस्पताल में रेफर

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 22 महिलाओं समेत 30 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में से दो रफाकत अली और गौतम शर्मा को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया गया है।