झांसी: मां और बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत, हत्या का लगा आरोप

झांसी में 20 साल की महिला और उसके एक साल के बेटे की जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 20 साल की महिला और उसके एक साल के बेटे की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के पति, सास और ससुर को हिरासत में लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो कौशल कुशवाहा की पत्नी थी। शुरुआती जांच में परिवार ने दावा किया है कि पूजा खाना बनाते समय अचानक खुद पर और अपने बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली।

घटना के समय घर के अन्य सदस्य खेतों में काम कर रहे थे। पड़ोसियों ने जब घर से आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने तत्काल परिवार और पुलिस को सूचना दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक मां और बेटे दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसके पति, सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।