Jammu Kashmir: सेना का एक और हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, पायटल सहित 3 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

सेना का एक हेलीकॉप्टर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पहाड़ी एवं वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पायलट और सह पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


जम्मू: सेना का एक हेलीकॉप्टर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पहाड़ी एवं वन क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पायलट और सह पायलट सहित तीन लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव मारवाह के मचीना इलाके में एक झील के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब दस बजकर 35 मिनट पर हुई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर झील के किनारे पड़ा मिला।

हेलीकॉप्टर में पायलट और सह पायलट सहित तीन लोग थे और तीनों को घायल अस्वथा में पाया गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि ठंड के मौसम में इस इलाके के लोगों के लिए हेलीकॉप्टर ही परिवहन का एकमात्र साधन है,और इन्हीं के जरिए वहां सामान भी भेजा जाता है।

इससे पहले हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की संख्या को लेकर भ्रम था।










संबंधित समाचार