अब दुश्मन के छूटेंगे छक्के: भारतीय थलसेना में शामिल हुआ अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत
भारतीय थलसेना को अब अत्याधुनिक अपाचे AH-64E लड़ाकू हेलीकॉप्टर की पहली खेप मिल चुकी है। यह हेलीकॉप्टर अब राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर तैनात किया गया है। इससे पहले यह हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के पास था। अब थलसेना को इन शक्तिशाली हेलीकॉप्टरों की तैनाती से पश्चिमी सीमाओं पर तेजतर्रार प्रतिक्रिया करने की क्षमता प्राप्त हो गई है। भारतीय सेना का यह कदम अपने सामरिक रणनीतियों को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।