इस राज्य में सरकारी कामों के लिए विमानों और हेलीकॉप्टरों पर 4 महीने में खर्च हुए 12.74 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार महीने में विमान और हेलीकॉप्टर किराये पर लेने पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार महीने में विमान और हेलीकॉप्टर किराये पर लेने पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

जाटव ने इस साल एक फरवरी से 15 जून के बीच मुख्यमंत्री, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों की हवाई यात्रा पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था।

चौहान ने लिखित उत्तर में कहा कि इस अवधि के दौरान किराए के विमानों और हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई यात्रा पर 12.74 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर और विमान उन कंपनियों से किराए पर लिये गये जो उपलब्धता और आवश्यकता के आधार पर राज्य सरकार के साथ सूचीबद्ध हैं।

जवाब में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल 127.5 घंटे के लिए किया गया जबकि निजी हेलीकॉप्टर और विमानों का इस्तेमाल क्रमशः 123.28 घंटे और 168 घंटे के लिए किया गया।

Published : 
  • 11 July 2023, 7:29 PM IST

Advertisement
Advertisement