मेरठ: हवाई पट्टी पर खड़े हेलीकॉप्टर के पुर्जें चोरी, पायलट से भी मारपीट

डीएन ब्यूरो

मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 10-15 लोग हवाई पट्टी में घुसे और वहां खड़े हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोल ले गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मेरठ में हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल ले गए लोग
मेरठ में हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल ले गए लोग


मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में हवाई पट्टी (Airstrip) पर खड़े एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) के पुर्जे (Parts) खोलकर ले जाने (Theft) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हवाई पट्टी पर 10-15 लोग घुसे और उन्होंने हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोल लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बीच जब पायलट ने रोकने की कोशिश तो उसके साथ मारपीट भी की। पायलट का आरोप है कि उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब इसकी शिकायत एसएसपी से की गई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है।  

यह भी पढ़ें | मेरठ: चोरी के जुर्म में बेकसूर मजदूर का किया गया चालान, तीन दिन से घर का नही जला चूल्हा

हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह की ओर से मेरठ के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें परतापुर हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर VT-TBB के पुर्जे खोलकर ले जाने की शिकायत की गई है। इसमें पायलट ने कहा कि करीब तीन बजे एक टेक्नीशियन ने मुझे फोन पर बताया कि कुछ लोग हेलीकॉप्टर से पुर्जे खोल रहे हैं।   

15-20 लोगों ने खोले हेलीकॉप्टर के पुर्जे

यह भी पढ़ें | मेरठ: अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

पायलट ने कहा कि चूंकि मैं हेलीकॉप्टर का पायलट हूं और इसकी जिम्मेदारी मेरी है। इसलिए मैं तुरंत हेलीपेड पहुंचा और देखा कि 15-20 लोग हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल रहे हैं। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मारने की धमकी भी दी। मैंने इसकी जानकारी तुरंत परतापुर थाने को फोन पर दी और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। 










संबंधित समाचार