

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इन दिनों खासे परेशान हैं और उनकी इस परेशानी को वजह उनके अपने राज्य केरल के कुछ नेता हैं जो उनकी सियासी उड़ान को पंचर करना चाहते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर इन दिनों खासे परेशान हैं और उनकी इस परेशानी को वजह उनके अपने राज्य केरल के कुछ नेता हैं जो उनकी सियासी उड़ान को पंचर करना चाहते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, थरूर ने अपने परेशानी का हल तलाशने के मकसद से पिछले दिनों राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने केरल से आने वाले कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी की शिकायत की थी।
थरूर के करीबियों का कहना है कि वरिष्ठ सांसद और कई विषयों की अच्छी पकड़ होने के बावजूद उन्हें लोकसभा में प्रमुख विषयों पर बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, जिस वजह से थरूर नाराज हैं।
वैसे, थरूर के करीबी लोग फिलहाल उनके राजनीतिक ठिकाना बदलने की संभावना को सिरे से खारिज करते हैं, लेकिन दिल्ली के सियासी गलियारों में इन दिनों यहां तक चर्चा है कि वह भाजपा के साथ भी जा सकते हैं।
थरूर ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के नतीजों को सकारात्मक बताया था, जिससे पार्टी में और भी बवाल मच गया। बढ़ते विवाद पर शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने कभी राजनीति को विकास के साथ नहीं मिलाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थरूर कई मौकों पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की भी तारीफ कर चुके हैं। इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि यदि थरूर ने कभी कांग्रेस को गुडबाय कहने का फैसला किया तो सीपीएम के दरवाजे पर वह सबसे पहले जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि केरल के कुछ नेताओं के निशाने पर थरूर इसलिए हैं कि वह भी कहीं न कहीं मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले हुए हैं।
राहुल गांधी के करीबी एक नेता भी केरल का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए वह थरूर को लगातार अपनी फायरिंग रेंज में लिए हुए हैं।
केरल में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होना है।