IPS Amitabh Yash: सीनियर आईपीएस अमिताभ यश को बड़ी जिम्मेदारी, यूपी में लोकसभा चुनाव के नोडल प्रभारी बने

डीएन ब्यूरो

सीनियर आईपीएस अधिकारी और यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नोडल प्रभारी का बड़ा जिम्मा सौंपा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमिताभ यश को मिली बड़ी जिम्मेदारी
अमिताभ यश को मिली बड़ी जिम्मेदारी


लखनऊ: सीनियर आईपीएस अधिकारी और  उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स के चीफ अमिताभ यश को लोक सभा चुनाव के लिये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपी में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की भी जिम्मेदारी संभाल रहे अमिताभ यश को आम चुनाव 2024 का नोडल प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को कानून और व्यवस्था का अतिरिक्त चार्ज 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी एसटीएफ, लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को लोकसभा चुनाव का नोडल प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। 

यह भी पढ़ें: जानिये महराजगंज के नये पुलिस कप्तान सोमेन्द्र मीणा के बारे में अमिताभ यश की गिनती देश के चर्चित आईपीएस अफसरों में की जाती है। वे उत्तर प्रदेश समेत देश के कई दुर्दांत अपराधियों और संगठित गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाशों को ठिकाने लगा चुके हैं। उनको शानदार कार्यों के लिये राष्ट्रपति से दो गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

 










संबंधित समाचार