फतेहपुर में लाखों रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक जब्त, UP STF ने तस्करों के गैंग का किया भंडाफोड़, जानिये पूरा काला कारनामा
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: पंजाब से चोरी-छिपे बिहार ले जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गैंग का यूपी एसटीएफ ने भंड़ाफोड़ किया है। यूपी के फतेहपुर में एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों के गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मो. साहिल पुत्र मो. आलम और मों तसलीम पुत्र मों मुस्लिम के रूप में की गई। दोनों अभियुक्त थाना बधुआ कला, जिला सुल्तानपुर, यूपी के निवासी हैं। दोनों आरोपियो को एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
41 लाख की इम्पीरियल ब्लू
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एसटीएफ ने 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड कीमत लगभग 41 लाख), एक ट्रक (यूपी 13 टी 7075), एक बिल्टी, एटीएम कार्ड और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किये।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने शराब तस्करों के गैंग का किया पर्दाफाश, ट्रक में दवाइयों के बीच रखी 239 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
गिरफ्तारी का स्थान
दोनों आरोपियों को चिल्ली मोड घाटमपुर रोड थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ को लंबे समय से मिली रही थी सूचना
एसटीएफ को लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश व बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। मामले के खुलासे और आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया।
बोरियों के बीच में लाखों की शराब
एसटीएफ को सूचना मिली कि शराब तस्करों द्वारा एक एलटी ट्रक में कपडे़ के कतरन की बोरियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर लाई जा रही है। यह शराब पंजाब के लुधियाना से बिहार राज्य ले जायी जा रही है। इस सूचना एसटीएफ ने घाटमपुर रोड थाना जहानाबाद के पास बताये गये ट्रक को रोका और उशकी तलाशी ली गयी। ट्रक में कपडे़ के कतरन की बोरियों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी हुई थी। ट्रक समेत अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, लाखों की चरस के साथ एक गिरफ्तार
अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जहानाबाद, फतेहपुर में आबकारी अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।