

‘मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं’, जानिए क्यों अभिषेक शर्मा के पिता कभी अपने बेटे का खेल देखने मैदान पर क्यों नहीं गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहली बार मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने आए अभिषेक के पिता के लिए यह मैच और पारी हमेशा के लिए यादगार बन गई।
हालांकि, मैच के बीच में एक पल ऐसा भी आया जब अभिषेक के पिता खुद को कोसने लगे, लेकिन 24 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरकार अपने पिता के सारे अंधविश्वास खत्म कर दिए।
55 गेंदों में 141 रन
अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रनों की यादगार पारी खेली। इस पारी के दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 छक्के लगाए। आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज ने एक पारी में अभिषेक से ज्यादा छक्के नहीं लगाए हैं। अभिषेक के पिता ने अपने बेटे को इससे पहले कभी स्टेडियम में लाइव खेलते नहीं देखा था।
अभिषेक के पिता ने कहा, 'मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं। मुझे लगता था कि अगर मैं मैदान पर रहा तो अभिषेक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। यहां तक कि कल रात जब अभिषेक नो-बॉल पर आउट हुआ तो 30 सेकंड तक मैं खुद को इसके लिए दोषी मानता रहा। इसके बाद अभिषेक के बल्ले से छक्कों की बरसात होने लगी। मैं उसकी पूरी पारी के दौरान वहीं खड़ा रहा।'
अभिषेक ने किया अपने माता-पिता को फोन
अभिषेक ने अपने माता-पिता को मैच देखने के लिए मनाया दरअसल, इस मैच से पहले अभिषेक शर्मा का बल्ला पूरी तरह खामोश था। वह पांच मैचों में सिर्फ 51 रन ही बना पाए थे। यही वजह थी कि उन्होंने अपने घर फोन करके अपने माता-पिता से मैच देखने आने को कहा।
अभिषेक के पिता ने बताया कि पहले वह जाना नहीं चाहते थे, लेकिन बेटे के बार-बार अनुरोध करने पर उन्होंने हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ने का फैसला किया। अभिषेक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।