भारत के जंगी पोत सह्याद्री ने इस देश की नौसेना के साथ किया समुद्री अभ्यास

डीएन ब्यूरो

भारतीय नौसेना का स्वदेशी गाइडेड मिसाइल से लैस जंगी पोत आईएनएस सह्याद्री ने अरब सागर में फ्रांसीसी नौसेना के दो मुख्य युद्ध पोतों के साथ साझा समुद्री अभ्यास में हिस्सा लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना का स्वदेशी गाइडेड मिसाइल से लैस जंगी पोत आईएनएस सह्याद्री ने अरब सागर में फ्रांसीसी नौसेना के दो मुख्य युद्ध पोतों के साथ साझा समुद्री अभ्यास में हिस्सा लिया।

भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि 11 और 12 मार्च के अभ्यास में एक-दूसरे के पेतों के बीच सैनिकों और सैन्य साजोसामान का स्थानांतरण और पोतों के संचालन क्षमता को परखा गया।

फ्रांसीसी नौसेना ने अभ्यास में मिस्ट्रल क्लास उभयचर जंगी पोत डिक्समूड और ला फेयेट और फ्रिगेट श्रेणी के पोत एफएस ला फेयेट को तैनात किया।

भारतीय नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, “अभ्यास के निर्बाध संचालन ने दोनों नौसेनाओं के बीच पारस्परिकता और उच्च स्तर के सहयोग की पुष्टि की।”

स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल से लैस भारतीय नौसेना का जंगी पोत सह्याद्री अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है, जो उसे हवा, सतह और सतह के नीचे के खतरों का पता लगाने और बेअसर करने में सक्षम बनाता है।

यह जहाज विशाखापत्तनम में स्थित भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का एक हिस्सा है।










संबंधित समाचार