Indian Women Cricketers: BCCI का ऐतिहासिक फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलेगी समान मैच फीस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला क्रिकेटरों की मैच फीस भी पुरुष खिलाड़ियों के समान कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरूवार को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। बीसीसीआई ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति की घोषणा की है। नई नीति के तहत अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी।
बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी बोर्ड के इस फैसले की घोषणा की है। बीसीसीआई के इस फैसले को सराहा जा रहा है। इसे पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान रखने के नियम को समानता के अधिकार के तहत एक शानदार कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
Indian women cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs).@BCCI @BCCIWomen pic.twitter.com/E40KGDCfgV
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 27, 2022
जय शाह ने कहा "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला ठोस कदम उठाया है। हम अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।"
यह भी पढ़ें |
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए मांगे आवेदन, कुंबले को सीधी एंट्री
नये फैसले के तहत वनडे, टेस्ट और टी20 मैच के लिये अलग-अलग मैच फीस तय की है।
माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई प्रतिभाएँ भारतीय महिला टीम में शामिल होने के लिए आगे आएंगी।