

भारतीय रेल ने बहुत से लोगों की प्लानिंग पर पानी फेर दिया है। कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। कारण जानने के पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और साथ ही गर्मियों की चिलचिलाती धूप ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे मौसम में अक्सर लोग परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने की योजना बनाते हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोग पहले से ही अपनी यात्रा की तैयारियों में जुट जाते हैं और रेलवे को ही सफर का मुख्य माध्यम मानते हैं। लेकिन यदि आप भी कहीं बाहर जाने का प्लान बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
रेलवे के कारण बिगड़ सकता है सफर का प्लान
भारतीय रेलवे ने अप्रैल के महीने में कुछ जरूरी मरम्मत और विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का फैसला किया है। इसका सीधा असर यात्रियों की यात्रा योजनाओं पर पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन को जोड़ा जा रहा है। जिसके चलते कुछ ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है।
करोड़ों यात्रियों का सहारा रेलवे
भारत में हर दिन करोड़ों लोग रेलवे के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक की यात्रा करते हैं। इन यात्रियों के लिए रेलवे हजारों ट्रेनों का संचालन करता है, लेकिन कभी-कभी मरम्मत, नवीनीकरण या अन्य तकनीकी कारणों से ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। अप्रैल माह में भी कुछ इसी तरह की स्थिति सामने आई है।
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की एक विस्तृत सूची जारी की है। यदि आप अप्रैल में किसी विशेष तारीख को यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित ऐप के जरिए कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें। इससे न केवल आपकी योजना बिगड़ने से बचेगी, बल्कि आप वैकल्पिक व्यवस्था भी समय रहते कर सकेंगे।
यात्रा से पहले यह कदम जरूर उठाएं
• रेलवे की वेबसाइट या IRCTC ऐप पर ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें।
• कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट से अपने रूट की ट्रेनों का मिलान करें।
• जरूरत पड़े तो वैकल्पिक तारीख या मार्ग चुनें।
• भीड़भाड़ से बचने के लिए रिजर्वेशन समय से पहले करा लें।
पढ़े ट्रेनों की लिस्ट
• 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
• 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
• 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
• 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
• 12 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
• 12 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
• 12 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
• 12 से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
• 6 और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
• 17 और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
• 15, 18 और 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
• 12 से 15 अप्रैल, 19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
• 12 और 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
• 14 और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
• 14, 17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस
• 12, 16, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
• 11 और 18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
• 13 और 20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
• 11 और 18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
• 13 और 20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
• 16 और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
• 12, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
• 17 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
• 12 और 19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
• 12, 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस
• 13, 14, 20 और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
• 24 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस
• 24 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
• 24 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
• 24 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस
• 12, 17 और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस
• 12, 14, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस
• 16 और 17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस
• 12, 18 और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस
• 12, 14, 15, 18, 19, 21 और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस
• 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस