

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली: गोरखपुर कैंट और गोरखपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण को लेकर चल रहे मेगा ब्लॉक के बीच यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने पहले 28 ट्रेनों को निरस्त किया था, लेकिन अब इनमें से आठ ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हालांकि ये ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग से न चलकर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी बहाल ट्रेनें
जिन ट्रेनों को बहाल किया गया है उनमें 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 15273/74 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15531/32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस और 22551/52 दरभंगा-जालंधर सिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें अब मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, लखनऊ और रोजा जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इससे यात्रियों को लंबी दूरी तय करने के बावजूद सफर का विकल्प मिलेगा और भीड़भाड़ से राहत भी मिलेगी।
यात्रियों के लिए सकारात्मक फैसला
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने से यात्रियों में भारी असुविधा फैल गई थी। खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखे थे। लेकिन अब मार्ग परिवर्तित कर ट्रेनों को बहाल किए जाने से काफी हद तक राहत मिली है। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने का एक वैकल्पिक रास्ता मिलेगा, जिससे यात्रा प्रभावित नहीं होगी।
कटिहार-अमृतसर के बीच चलेगी गर्मियों की विशेष ट्रेन
इसी बीच रेलवे ने गर्मियों के मद्देनजर कटिहार-अमृतसर-कटिहार के बीच एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन की भी घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से 21 मई से 25 जून तक हर बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन पूर्णिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, बरेली, लक्सर होते हुए अमृतसर पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर से 23 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी।
ट्रैफिक को नियंत्रित करने की योजना
रेलवे का उद्देश्य इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना है। पहले ही रेलवे बरेली होकर चलने वाली 26 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की घोषणा कर चुका है। अब कटिहार-अमृतसर विशेष ट्रेन के जुड़ने से पूर्वी भारत के यात्रियों को उत्तरी भारत पहुंचने के लिए और बेहतर विकल्प मिलेंगे।