भारत और पाकिस्तान के कप्तान के बीच हुई जुबानी जंग..

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बीच जंग छिड़ गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2017, 2:35 PM IST
google-preferred

बर्मिंगम: भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून को देखने को मिलने वाला है। मैंच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच जंग छिड़ गई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पाकिस्तान की टीम से होने वाले मुकाबले को खास तवज्जो नहीं देते हैं और इसे आम वो मैच की तरह ही लेंगे।

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद

इस बात के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और विराट के बीच जंग छिड़ गई है। सरफराज ने कहा कि जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसी ही अब भी हराएगी। अहमद को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी।

Published :