भारत और पाकिस्तान के कप्तान के बीच हुई जुबानी जंग..

डीएन संवाददाता

आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के बीच जंग छिड़ गई।

विराट कोहली
विराट कोहली


बर्मिंगम: भारत और पाकिस्तान के बीच आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 4 जून को देखने को मिलने वाला है। मैंच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच जंग छिड़ गई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पाकिस्तान की टीम से होने वाले मुकाबले को खास तवज्जो नहीं देते हैं और इसे आम वो मैच की तरह ही लेंगे।

यह भी पढ़ें | जानिए क्यों टीम इंडिया के कोच और कप्तान के बीच हुई अनबन

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद

इस बात के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद और विराट के बीच जंग छिड़ गई है। सरफराज ने कहा कि जैसे पाकिस्तान की टीम भारत को इस टूर्नामेंट में पहले भी हराते आई है, वैसी ही अब भी हराएगी। अहमद को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को होने वाले मुकाबले में भारत के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखेगी।

यह भी पढ़ें | महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को लेकर किया बड़ा खुलासा










संबंधित समाचार