जानिए… IPL सीज़न10 की कुछ दिलचस्प बातें
रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइज़िग पुणे सुपरजायंट्स के बीच महामुकाबला देखने को मिंला। तो वहीं इस मुकाबले में पुणे को एक ऱन से हराकर मुंबई ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।