बैडमिंटन: सुदीरमन कप के क्वार्टर फाइनल में भारत ने बनाई जगह

भारतीय बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को सुदरीमन कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2017, 11:25 AM IST
google-preferred

गोल्ड कोस्ट: भारतीय बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को सुदरीमन कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। साथ ही क्वार्टर फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है। डेनमार्क पर इंडोनेशिया की 3-2 से जीत के साथ ही ग्रुप 1डी में भारत को दूसरा स्थान मिला और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई।

भारत, डेनमार्क और इंडोनेशिया तीनों ने एक-एक मैच जीते हैं, लेकिन सभी मैचों में अधिक गेम जीतने के कारण भारत को नॉक आउट दौर में जगह मिली। तो वहीं डेनमार्क दो मैचों के दौरान छह मुकाबलों में जीत और चार हार के साथ शीर्ष पर रहा। साथ ही भारत के हिस्से पांच जीत और पांच हार रहे। जबकि इंडोनेशिया ने चार जीते और छह हारे।

इससे पहले मंगलवार को भारत ने पहले मैच में डेनमार्क के हाथों मिली हार को पीछे छोड़ते हुए इंडोनेशिया को 4-1 से हराया था। यह भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था। बता दें कि भारत का अगला मुकाबला चीन के साथ होगा। भारत के अलावा थाईलैंड, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, चीनी ताइपे और डेनमार्क ने नॉक आउट दौर में जगह बना ली है।

Published :