जानिए क्यों टीम इंडिया के कोच और कप्तान के बीच हुई अनबन

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच अनबन की खबर सामने आ रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2017, 12:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले के लिए जमकर तैयारियां कर रही हैं। इस बीच भारतीय टीम और कोच अनिल कुंबले को लेकर ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

खबर आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इतना ही नहीं पूरे इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाडियों का कहना है कि कुंबले जिस तरह से सबके साथ पेश आते हैं वो बिलकुल सही नही है। यह मामला इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने कुंबले को लेकर बोर्ड यानी बीसीसीआई के अधिकारियों से शिकायत कर दी है।

विराट कोहली और  अनिल कुंबले

इस वजह से कुंबले और कोहली के बीच पड़ी दरार

खबरों की मानें तो इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पहुंची टीम के खिलाड़ी और कोच के बीच बिल्कुल नहीं बन रही। कप्तान कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ी कोच कुबंले के रवैये के नाराज हैं। जानकारी के मुताबिक कुंबले ट्रेनिंग से लेकर ड्रेसिंग रूम तक हर खिलाड़ी पर रौब जमाते हैं।

Published :