पीवी सिंधु बनी BWF एथलीट आयोग की सदस्य

डीएन संवाददाता

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को हाल ही में बीडब्ल्यूएफ ऐथलीट आयोग का सदस्य चुना गया है।

पीवी सिंधु
पीवी सिंधु


गोल्ड कोस्ट : ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु  को हाल ही में बीडब्ल्यूएफ ऐथलीट आयोग का सदस्य चुना गया है। बता दें कि बुधवार को खिलाडियों की प्रतिनिधि ईकाई के चार स्थानों के लिए मतदान हुआ, जिसमें सिंधू को 129 वोट मिले।

तो वही सिंधू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इसकी सदस्य बनकर बेहद खुश हूं। साथ ही मैं उन खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया है। यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसके साथ पूरा न्याय करूंगी। साथ ही आपको बता दें कि सिंधू के अलावा स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर और लिथुआनिया की एकविले एस भी चुनी गई, जिन्हें क्रमश: 103 और 25 वोट मिले।

सिंधू

भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमांत विश्व शर्मा ने पीवी सिंधु को बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग का सदस्य बनने पर बधाई दी। साथ ही शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिये काफी गर्व की बात है।










संबंधित समाचार