BWF: भारत के रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने जीता थाईलैंड ओपन, चीन की जोड़ी को किया पराजित
सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी BWF सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है। उन्होंने यहां रविवार को थाईलैंड ओपन के चुनौतीपूर्ण फाइनल में चीन के लि जुन हुई और लियू यु चेन की जोड़ी को हराया है।