महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को लेकर किया बड़ा खुलासा

डीएन संवाददाता

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बताया कि आखिर क्यों महिला क्रिकेट में दर्शक बहुत कम रूचि लेते हैं।

मिताली राज
मिताली राज


नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बताया कि इंटरनेशनल मैचों को दर्शक अधिक संख्या में नहीं देख पाते हैं इसका एकमात्र कारण है टीवी पर टेलीकास्ट नही होना। मिताली ने चार देशों के टूर्नामेंट में भारत की खिताबी जीत के बाद अपने दिल की बात कही। साथ ही मिताली ने कहा कि भारत में काफी लोग मैच देखने के लिए आते हैं। खेल को लोगों तक पहुंचाना काफी महत्वपूर्ण है। अगर हम सीरीज खेल रहे हैं, विशेषकर द्विपक्षीय सीरीज में प्रसारण का होना जरूरी है क्योंकि हमारे देश में कई लोग परिणाम जानने के लिये एक्साइटेड होते हैं। वे नेट पर इसे देखते हैं लेकिन यदि प्रसारण होता तो इससे खेल और खिलाड़ियों की स्थिति में बहुत अंतर पैदा होगा।

यह भी पढ़ें | भारत और पाकिस्तान के कप्तान के बीच हुई जुबानी जंग..

मिताली

बता दें कि मिताली वनडे करियर में कप्तान के तौर पर अपना 100वां मैच पूरा करने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बनी थी। इससे पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस और आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने इस उपलब्धि को हासिल किया।

यह भी पढ़ें | चैम्पियंस ट्रॉफी: इस वजह से पहले अभ्यास मैच से बाहर हुए युवराज सिंह










संबंधित समाचार